धनबाद(DHANBAD): पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ,पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धनबाद के न्यायालय में दायर क्रिमिनल रिवीजन याचिका को बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने खारिज कर दिया.16 नवंबर 21 को तीनों के खिलाफ निचली अदालत में शिकायत वाद दायर कर धार्मिक विद्वेष फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा दो संप्रदायों के बीच तनाव उत्पन्न करवा देने का आरोप लगाया गया था. निचली अदालत ने उक्त शिकायत वाद को 5 अगस्त 22 को खारिज कर दिया था. इसी के खिलाफ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में क्रिमिनल रिवीजन याचिका दायर की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया है. इधर धनबाद के बहुचर्चित कोयला कारोबारी संजय सिंह हत्याकांड मामले की सुनवाई गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में होगी. मामले में आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के नाती पप्पू सिंह को शरीर हाजिर होना है. अदालत में उनका सफाई बयान दर्ज होगा. बुधवार को भी इस मामले में सुनवाई हुई. पप्पू सिंह उपस्थित नहीं हुए ,उनके अधिवक्ता ने आवेदन दायर किया. बता दें कि 27 मई 1996 को अपराधियों ने संजय सिंह की हत्या एसपी कोठी के सामने गोली मारकर कर दी थी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+