रांची(RANCHI): झारखंड में भाजपा को बड़ी परेशानी हो रही है. सत्ता पक्ष की ओर से उसे परेशान किया जा रहा है. कई ऐसे मुद्दे लेकर सरकार भाजपा को अनुत्तरित कर रही है. फिलहाल एक बड़ा मामला है 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति का. सरकार इस पर आगे बढ़ गई है. विशेष सत्र में प्रस्ताव पारित किया जाएगा. यह ऐसा विषय जो कि भाजपा के लिए असमंजस में डाल दिया है. उसकी स्थिति सांप-छुछुंदर जैसी हो गई है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा संसद दीपक प्रकाश का कहना है की हेमंत सोरेन सरकार झारखंड में सामाजिक विद्वेष पैदा कर रही है. 1932 खतियान का मामला कभी पूरा हो ही नहीं सकता पिछले बजट सत्र में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सदन में बयान आ गया था कि यह कोर्ट में नहीं टिक पाएगा. अब वह जानबूझकर लोगों को भरकाने के लिए यह सब कुछ कर रहे हैं.जनता सब जानती है. उधर सत्ता पक्ष यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा की यह झारखंड वीडियो के अस्तित्व से जुड़ा हुआ मामला है हम इसे लागू करने के लिए संकल्पबद्ध हैं. अब देखना होगा की 10 तारीख को भाजपा विधायक दल की बैठक में इस मुद्दे पर क्या निर्णय लिया जाता है. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में यह बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली है.
4+