रांची - नए वर्ष में जरा संभल के. जो लोग नए वर्ष के मौके पर किसी प्रकार की गड़बड़ी करने या फिर नशे में मदहोश होने की सोच रहे हैं तो उन्हें सावधान हो जाना चाहिए. रांची जिला प्रशासन ने ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए बड़ी तैयारी की है. जगह-जगह पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
रांची जिला प्रशासन ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले रेस ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों को सावधान किया है.उन पर प्रशासन के लोगों की कड़ी नजर होगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने का काम किया तो उनकी गाड़ी जब्त होगी और करवाई अलग से होगी. जगह-जगह पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं पिकनिक स्पॉट और पार्कों में जहां नव वर्ष का जश्न मनाने वाले इकट्ठा होते हैं, वहां पर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले या हुड़दंग मचाने वाले और असामाजिक तत्वों को पकड़ा जाएगा.
महत्वपूर्ण पिकनिक स्पॉट पर कड़ी नजर रखी जाएगी
रांची जिला प्रशासन ने नए वर्ष के मद्देनजर जो इंतजाम किया है. उसके आधार पर गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.रैस ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ भी यातायात नियमों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी भले ही हुए शराब पीए हो या नहीं. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंह के संयुक्त आदेश के अनुसार रांची जिले के महत्वपूर्ण पिकनिक स्पॉट और पार्क को में मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे. ऐसे 59 स्थानों पर तैनाती की गई है. लगभग 1000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं जिनमें महिला कांस्टेबल्स भी हैं. कई स्थानों पर शादी निवास में भी पुलिस वाले मौजूद रहेंगे. यह व्यवस्था 31 दिसंबर की सुबह 8 बजे से लेकर 2 जनवरी,2024 की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी.
4+