ठनका ने मरीजों की सुविधा पर किया कुठाराघात,जानिए क्या है पूरा मामला


धनबाद(DHANBAD): ठनका ने धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएन एमएमसीएच सहित सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है .साथ ही बाहर से सस्ती दर पर जांच कराने वालो को परेशानी में डाल दिया है.ठनका गिरने से सदर अस्पताल कैंपस की s.r.l. लेबोरेटरी की मशीनें खराब हो गई है. इसके बाद से ही मरीजों का क्लीनिकल जांच बंद हो गई है .यहां सस्ती दर पर जांच की व्यवस्था है .बुधवार को सैकड़ों की संख्या में आए लोगों को लौटा दिया गया. इसके अलावे एस एल आर का कलेक्शन सेंटर SNMMCH में भी है, वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जाता है. मरीजों की सुविधा यह होती है कि अन्य जांच केंद्रों से यहां कम पैसे पर जांच हो जाती है. बड़ी बड़ी मशीनें लगी हुई है. अधिकारी के अनुसार मशीनों को दुरुस्त करने का काम चल रहा है, मशीनें ठीक होते ही काम फिर शुरू कर दिया जाएगा. सदर अस्पताल में यह केंद्र पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में काम करती है. भवन को सरकार ने उपलब्ध कराया है .इसके अलावा एसएन एमएमसीएच के गायनी विभाग के पास सैंपल कलेक्शन सेंटर काम करता है ,लेकिन ठनका ने मरीजों की सुविधा पर फिलहाल कुठाराघात कर दिया है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह धनबाद
4+