बाबूलाल के अनुसार मंत्री जगरनाथ महतो, उनके पीए और कई आईएएस अधिकारी ईडी के रडार पर,जानिए विस्तार से


रांची (RANCHI): झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हैं. उनके आप्त सचिव भी जांच के दायरे में हैं. इसके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी केके खंडेलवाल, दिलीप झा और आईपीएस अधिकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेनू समेत कई अन्य भी जांच के दायरे में हैं.
ट्वीट कर लगाया आरोप
यह आरोप भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लगाया है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने इसकी जानकारी शेयर की है. बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि भ्रष्टाचार की परतें खुल रही है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी ईडी की जांच के दायरे में है. उनके अनुसार कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ के क्रम में चीजें सामने आई हैं. ईडी ने उपरोक्त अधिकारियों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है.
अमित अग्रवाल से मिली कई महत्वपूर्ण जानकारियां
मालूम हो कि कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है. वे 14 अक्टूबर तक रिमांड पर हैं. सूत्रों के अनुसार अमित अग्रवाल ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं.
4+