गुमला(GUMLA) : गुमला जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों और पुलिस को परेशान कर के रख दिया है. यहां पर लोगों का घर छोड़कर निकलना चोरों को न्योता देने जैसा हो गया है. एक समय था जब नक्सलियों के गढ़ के रूप में गुमला चर्चा में था. जिसे लंबे समय के संघर्ष के बाद पुलिस ने काफी हद तक काबू किया है. लेकिन अभी वही गुमला शहर चोरों के आतंक से काफी परेशान है. यहां विगत कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं घट रही हैं. चोर उस घर को निशाना बना रहे हैं, जिस घर के निवासी किसी कारण से घर छोड़कर एक-दो दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं.
रांची गए हुए थे डॉक्टर साय
बता दें कि, बुधवार की रात हुई शहर की सबसे बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोर ने 20 लाख से अधिक के जेवर के साथ ही कुछ नगदी राशि की भी चोरी कर ली है. जिससे इलाके के लोगों में भय का माहौल दिख रहा है. बीती रात जिस घर में चोरी की घटना हुई, वह शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. सुगेन्द्र साय का है, जो अपने परिवार के साथ 17 जुलाई को रांची गए थे. डॉ. सुगेन्द्र जब रांची से आज गुरुवार की सुबह वापस लौटे तो देखा घर के मेन गेट का ताला बंद है और अंदर का टूटा हुआ है. जिसके बाद अंदर के हालत देखने पर पता चला कि, जेवर और अन्य सामान गायब थे. डॉक्टर साहब की पत्नी ने पूरी घटना की जानकारी दी. वहीं, उनके पड़ोस में रहने वाले भी घटना को लेकर पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
सदर थाना प्रभारी ने मामले का खुलासा करने का दिलाया भरोसा
घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए. सभी लोगों ने इस घटना को चिंता का विषय बताते हुए पूरी घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है. लोगों ने बताया कि जब शहर के आसपास ऐसी घटना होगी तो दूर-दराज का क्या हाल होगा. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी का अवलोकन किया. रात के करीब 1.30 बजे एक व्यक्ति को घर में दीवाल फांदकर घुसते हुए देखा गया है. व्यक्ति का मुंह पूरी तरह से ढंका हुआ था. सभी तकनीकी साधनों से थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू करने के साथ ही जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है.
4+