दुमका (DUMKA): गोड्डा के महगामा में सड़क जाम से संबंधित एक केस के सिलसिले में कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह दुमका के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट से निकल कर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि राजनीतिक विद्वेष की भावना से प्रेरित होकर केस किया गया है. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने और आक्रोशित भीड़ को शांत करने के बाबजूद केस किया गया है. न्यायपालिका पर भरोशा है. जल्द ही न्याय मिलेगा.
संथाल की घटती आबादी को भाजपा ने बनाया मुद्दा
झारखंड में बंगलादेसी घुसपैठ का मामला इन दिनों गरमाया हुआ है. खासकर संथाल परगना प्रमंडल में संथाल की घटती आबादी को मुद्दा बनाकर भाजपा नेता राज्य सरकार पर हमलावर है. बंगलादेसी घुसपैठ के बाबत जब मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर राजनीति कर चुनाव लड़ना चाहती है. संताल परगना या झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ अगर हुई है तो यह राज्य का मामला नहीं बल्कि केंद्र का मामला है. केंद्र सरकार यह बताये कि बांग्लादेशी घुसपैठ समुद्र के रास्ते या रेल मार्ग या फिर हवाई मार्ग द्वारा हुआ है, केंद्र सरकार इसको स्पष्ट करें क्योंकि झारखंड की सीमा बांग्लादेश से जुड़ा नहीं है. चुनाव के पहले हवा भाजपा बना रही है. यह बात पीएम मोदी या फिर गृह मंत्री अमित शाह से पूछी जानी चाहिए.
बैठक के बाद मंत्री ने परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कई निर्देश दिए गए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मानसून की स्थिति चिंताजनक है. दुमका में 48 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. सरकार द्वारा कंटीजेंसीय प्लान तैयार किया गया है. वीकली मॉनेटरिंग किया जाएगा. 10 दिनों की स्थिति को देखते हुए सरकार निर्णय लेगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+