धनबाद(DHANBAD) : रेलवे ट्रेनों की सुरक्षा, उनका रखरखाव पर अब विशेष ध्यान देने जा रहा है. रेल बोगियों और इंजन को पर्याप्त मेंटेनेंस का समय निर्धारित करने का आदेश देश के सभी मंडल में पहुंच गया है. संभवत रेल दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है. रेलवे के इस कदम से देश के कई ट्रेनों की टाइमिंग बदल सकती है. उनकी टाइमिंग तो जरूर बदलेगी, बहुत शॉर्ट पीरियड के लिए यार्ड में पहुंचती है और फिर रवाना हो जाती है. जानकारी निकल कर आई है कि धनबाद रेल मंडल के दो ट्रेनों की टाइमिंग बदलने की तैयारी शुरू हो गई है. इसका प्रस्ताव भी भेजा गया है. इन ट्रेनों में धनबाद से रांची के बीच चलने वाली इंटरसिटी और धनबाद से हावड़ा को जाने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस शामिल है. धनबाद- रांची इंटरसिटी सुबह 5:40 पर रांची के लिए धनबाद से रवाना होती है, जबकि धनबाद- हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस शाम 4:20 पर हावड़ा के लिए जाती है.
रखरखाव के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने से ऐसा किया जा रहा
धनबाद रांची के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन की टाइमिंग को इसलिए बदला जा रहा है, क्योंकि मेंटेनेंस के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है. डाउन में रांची से ट्रेन का समय बदलने का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है. प्रस्ताव के मुताबिक रांची-धनबाद इंटरसिटी रांची से 2 घंटा 5 मिनट पहले खुलकर धनबाद रेलवे स्टेशन पर 1 घंटे 40 मिनट पहले यानी रात 9:30 बजे पहुंच जाएगी. यह ट्रेन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. सुबह में धनबाद के लोग इस ट्रेन से रांची जाते हैं और रात में इसी ट्रेन से वापस लौटते है. दरअसल, रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों की सुरक्षा को देखते हुए मेंटेनेंस के लिए पर्याप्त समय देने का आदेश दिया है. इसी आदेश के देखते हुए रांची-धनबाद इंटरसिटी के समय में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
धनबाद- हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का भी बदलेगा समय
ट्रेन की वर्तमान टाइमिंग के अनुसार इस ट्रेन के प्राइमरी मेंटेनेंस के लिए सिर्फ 6:30 घंटे ही मिलते है. ट्रेन रात 11:10 बजे धनबाद रेलवे स्टेशन पर आती है और सुबह 5:40 बजे रांची के लिए रवाना हो जाती है. संभवत इसी कारण से धनबाद- हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस को भी धनबाद रेलवे स्टेशन से शाम 4:20 के बजाय शाम के 7:00 बजे खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है. धनबाद-रांची इंटरसिटी ट्रेन रांची से शाम 7:05 पर खुलकर रात के 11:10 बजे धनबाद आती है. इंटरसिटी के ठीक पीछे रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस भी धनबाद आती है. कई बार वनांचल एक्सप्रेस के कारण इंटरसिटी को रास्ते में रोक दिया जाता है. यह ट्रेन लोगों के लिए इसलिए भी लाभदायक है कि किसी काम के लिए रांची जाने वालों को वहां ठहरने की जरूरत नहीं पड़ती है. दिन में काम करने के बाद शाम को ट्रेन पड़कर धनबाद पहुंच जाते है. देखना है प्रस्ताव पर कब से अमल शुरू होता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+