टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-चीन में इन दिनों काफी तनाव चल रहा है . जिनपिंग सरकार ने चीन के दक्षिण प्रांत युन्ना में मौजूद एक ऐतिहासिक मस्जिद को गिरा दिया है. मकामी बाशिंदे इस मस्जिद को गिराने के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध कर रहें हैं. लेकिन मस्जिद के आस-पास मौजूद सैंकड़ों सुरक्षाकर्मियों ने रोके हुए हैं. नागु शहर में मौजूद इस मस्जिद के 1 गुंबद और चार मीनारों को जमींदोज कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि इस मस्जिद का निर्माण गैर-कानूनी तरीके से हुआ है. यह मस्जिद 10 हजार वर्ग फीट में बनी थी. इसके गिराने से मकामी मुसलमान खासे नाराज हैं.
6 जून तक सरेंडर करने का आदेश
मस्जिद गिराने की कार्रवाई में रोड़ा अटकाने वाले लोगों को चीनी प्रशासन दंगाई मान रही है. उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है. चीनी प्रशासन का कहना है कि अगर वह लोग 6 जून तक अपने आप सरेंडर कर देते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया जाएगा. इधर, चीन ने सोशल मीडिया पर काफी पाबंदी लगा रखी है. मस्जिद को गिराने जाने की कार्रवाई का विरोध करने वाली सोशल मीडिया पोस्टों को हटवा दिया गया है .
4+