टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका धीरे से लगने वाला है. आज गुरूवार को बिजली की नयी दरों का ऐलान किया जाएगा. विधुत नियामक आयोग मीडिया को संबोधित करेगी , जिसमें बिजली के नये टैरिफ़ की घोषणा की जाएगी. बता दें, बिजली सात रूपये प्रति यूनिट तक महँगी हो सकती है. वैसे अंदर की खबर ये है कि उपभोक्ताओं पर फिलहाल ज्यादा भार देने की योजना नहीं है, लेकिन व्यवसायिक कनेक्शन के बिजली दर में बढ़ोतरी की जा सकती है.
बता दें, कि राज्य बिजली वितरण निगम की वित्तीय वर्ष बिजली दर 2019-20 में बढ़ी थी. इसके बाद कोरोना के कारण से घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई. बिजली दर पिछले तीन साल से नहीं बढ़ी है.
बिजली पर मिलती है सब्सिडी
राज्य सरकार उपभोक्ताओं को कम बिजली खपत पर सब्सिडी देती है. इसमें 100 यूनिट बिजली खपत पर कोई भी रुपया नहीं लिया जाता है . इसका फायदा उपभोक्ता बड़ी संख्या में उठाते हैं. 400 यूनिट बिजली की खपत पर 100 यूनिट का बिजली का शुल्क नहीं लगता है. इस पर राज्य सरकार सालान लगभग 700 करोड़ रुपये का भुगतान बिजली वितरण निगम को करती है. अभी घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 4.25 रुपये और घरेलू शहरी को प्रति यूनिट 2.75 रुपये सब्सिडी का लाभ मिलता है.
4+