जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):एक तरफ पूरे देश में नये साल का जश्न मनाया जा रहा है.वहीं जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित सीएफई में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने केक काटकर नया साल मनाया, और शहरवासियों को नए साल की शुभकामनायें दी. मौके पर कहा कि टाटा स्टील का विस्तार होगा.आनेवाले समय मे चाइना एक बड़ी चुनौती है. इंडस्ट्रियल टॉउन बनने से शहर की पहचान बढ़ेगी.
टीवी नरेंद्रन ने शहर में हुए भीषण सड़क हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की
वही इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी ने शहर में हुए भीषण सड़क हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि टाटा स्टील सड़क सुरक्षा को लेकर कभी कम्परमाइज नहीं करती है.टाटा स्टील के वीसी चाणक्य चौधरी, जुस्को के एमडी ऋतू राज सिंहा सहित टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
टीवी नरेंद्रन ने कहा कि इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनने से शहर की पहचान बढ़ेगी
टीवी नरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनने से शहर की पहचान बढ़ेगी, टाटा स्टील के विस्तारीकरण पर कहा कि नए साल में टाटा स्टील का और विस्तार होगा, जिससे शहर सहित देश विदेशों में जमशेदपुर की अलग पहचान होगी. अभी 11.2 मिलियन टन उत्पादन हो रहा है और आनेवाले समय मे इसका उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाएगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+