धनबाद(DHANBAD): कर्मचारियों और उनके परिवारों के संपूर्ण स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए, टाटा स्टील के झरिया डिवीजन के सिजुआ ग्रुप शनिवार को वेलनेस वॉक का आयोजन किया. यह वॉक ब्रिज गेट ऑफिसर्स कॉलोनी से शुरू हुई, जो देबग्राम गांव से होते हुए उसी स्थान पर समाप्त हुई. वॉक के दौरान 5 किलोमीटर की दूरी तय की गई. कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ-साथ स्पोर्ट्स फीडर सेंटर के कैडेटों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने वॉक में हिस्सा लिया. उन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे आराम करने, मस्तिष्क को शांत करने और साथ ही कुछ व्यायाम करने का एक शानदार तरीका बताया. उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता जाहिर कि इस तरह की वॉक से उन्हें अपने आस-पास की प्राकृतिक सुंदरता को देखने और यह समझने का मौका मिला कि इसे संरक्षित करना क्यों महत्वपूर्ण है.
कार्यक्रम में अधिकारी थे मौजूद
कार्यक्रम में संजीव कुमार ठाकुर, हेड (सिजुआ कोलियरी), कर्नल भवानी सिंह निरवान, हेड (एडमिनिस्ट्रेशन), बरुण कुमार बनर्जी, हेड (सेफ्टी), पीयूष कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर (एचआरबीपी सिजुआ ग्रुप), ऋषव जेम्स, मैनेजर (एचआरबीपी भेलाटांड ए कोलियरी), आर गिरीश, मैनेजर (एचआरबीपी सिजुआ कोलियरी), टाटा स्टील, महमूद आलम, सचिव (आरसीएमयू) भेलाटांड ए कोलियरी, सुभाष वर्मा, सचिव (आरसीएमयू) सिजुआ कोलियरी, नयन चंद महतो, अध्यक्ष (आरसीएमयू) भेलाटांड ए कोलियरी और संजय सिंह, अध्यक्ष (आरसीएमयू) सिजुआ कोलियरी उपस्थित थे. आगामी आम चुनाव की तैयारी में, मतदान और मतदाता के अधिकारों पर जागरूकता वार्ता भी आयोजित की गई, और मतदाता शपथ ली गई. झरिया डिवीजन कर्मचारियों और उनके परिवारों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से इस तरह के नेचर वॉक आयोजित करने की योजना बना रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+