जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के घाघीडीह पंचायत हो या फिर शहर का गैर टिस्को इलाके के लोग पानी के लिए परेशान है, पीने के पानी के लिए लोगों को दिनभर भटकना पड़ रहा है, जिससे इनको काफी दिक्कत हो रही है. जिसको देखते हुए लोगों ने इस बार आंदोलन करने की ठानी है, जिसमे लोग अब इस बार कहा कि पानी नहीं तो वोट नहीं का मन बना चुके है.एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद प्रत्याशी एक-एक वोट जोड़ने में लगे हैं, तो दूसरी तरफ जमशेदपुर के गैर टिस्को क्षेत्र के लोग पानी के लिए जरकनों की गिनती कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि इस बार पानी नहीं तो वोट नहीं देंगे. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह और गदरा, घाघीडिह क्षेत्र में कई सालों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
लोगों का आरोप है कि विधायक सांसद वोट के समय आश्वासन देते हैं, और भूल जाते हैं
लोगों का आरोप है कि विधायक सांसद वोट के समय आश्वासन देते हैं, और फिर उनकी समस्याओं को भूल जाते हैं, जहां लोग घंटो सब काम छोड़ क्या बच्चे क्या बड़े सभी हाथों में जरकन बाल्टी लेकर पानी के लिए लाइन में लगे रहते हैं, लोगों का कहना है कि इस बार हम वैसे सासद को वोट देंगे, जो हमारे सबसे बड़ी समस्या से निजात दिलाएगा, स्थानीय लोगों का साफ कहना है कि इस क्षेत्र में पानी के लिए बच्चे स्कूल और ट्यूशन छोड़ कर पानी के लिए लाइन में लग रहे है. पानी नहीं रहने की वजह से घरों में चूल्हा तक नही जलता है.
पूरे गैर टिस्को इलाके की बात करें तो बस्ती इलाको में अमूमन यही हाल है
वहीं यदि पूरे गैर टिस्को इलाके की बात करें तो बस्ती इलाको में अमूमन यही हाल है, जिससे पानी के लिए लाखों लोग प्रभावित है, उस पर चुनाव के समय नेताओं को इनकी याद आती है, और चुनाव खत्म होते ही यंहा की समस्या जस की तस बनी रहती है, चुनाव के समय नेता लोग शहर की बस्तियों में आ कर लोगों को पानी की समस्याओं से निजात दिलाने की बात कह कर चले जाते है, और चुनाव खत्म होते ही समस्या को भूल जाते है.अब देखना यह है कि बस्ती के लोगों की पानी की समस्या कब खत्म होती है, यह आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+