गुमला (GUMLA): गुमला के कोनवीर बाजार टांड में आज भारतीय जनता पार्टी ने लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सिसई विधानसभा का बूथस्तरीय कार्यकता सम्मेलन आयोजित किया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसद तथा लोहरदगा संसदीय सीट के वर्तमान प्रत्याशी समीर उरांव के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए. साथ ही इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में सिसई विधानसभा के चारों प्रखंड भरनो, सिसई, बसिया और कामडारा के युवा महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बिना नाम लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा.
जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैं पहले भी सिसई आया था, और जैसा यहां देख रहा हूं कि कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर भारी उत्साह है. इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि हम लोहरदगा सीट जीतेंगे. वहीं बाबूलाल मरांडी ने बिना हेमंत सोरेन का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने सेना की जमीन को भी नहीं छोड़ा इसलिए तो कई दलालों के साथ वे भी जेल में बंद है. अगर वे चोरी नहीं किए होते तो कोर्ट उन्हें बेल दे देती. साथ ही उन्होंने कहा कि देश का कोई भी मुख्यमंत्री खदान अपने नाम नहीं किया है. लेकिन इन्होंने खदान भी अपने नाम कर लिया है. इसलिए इन्हें तो बहुत पहले जेल चले जाना चाहिए था, इनको जेल जाने में देर हुई है.
रिपोर्ट. सुशील सिंह
4+