ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रुप में रघुवर दास का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, चीफ जस्टिस डॉ. विद्युत रंजन षाड़ंगी ने दिलवाई पद और गोपनीयता की शपथ

जिसके बाद भाजपा ने एक बार फिर से पूर्व सीएम बाबूलाल के हाथ में पार्टी की कमान को सौंप दिया, जिसके बाद झारखंड भाजपा में इन दोनों के बीच सियासी टकराव की खबरें आने लगी, माना जाता है कि जैसे ही भाजपा के केन्द्रीय आलाकमान को इस बात की भनक लगी, रघुवर दास को राज्य की राजनीति से दूर करने का फैसला ले लिया गया, और आखिरकार रघुवर दास को ओडिशा का गवर्नर बना झारखंड की सियासत से दूर कर दिया गया.

ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रुप में रघुवर दास का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, चीफ जस्टिस डॉ. विद्युत रंजन षाड़ंगी ने दिलवाई पद और गोपनीयता की शपथ