धनबाद(DHANBAD): शनिवार को झारखंड एटीएस ने तीन को उठाया तो धनबाद में फायरिंग ,रविवार को कल्याणेश्वरी से पांच को हिरासत में लिया तो झारखंड -बंगाल बोर्डेर से 20 किलोमीटर दूर फायरिंग. यह महज संयोग है या अपराधियों की पुलिस को ललकार ,इसका खुलासा तो आगे ही संभव है. वैसे झारखंड एटीएस अब ऐसे गैंग के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. हो सकता है कि गैंग के लोगो को पूरी तरह से "पिक" करने के बाद खुलासा करे. अब तक "पिक" किये गए क्रिमिनल्स का संबंध गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से होने की संभावना से पूरी तरह इंकार भी नहीं किया जा सकता है. फिलहाल किसी जगह पर उनसे पूछताछ की जा रही है. शनिवार को झारखंड एटीएस की टीम ने मैथन, चिरकुंडा और बंगाल के पांडेश्वर से तीन को उठाया तो धनबाद में फायरिंग कर दी गई. फिर झारखंड एटीएस ने रविवार को कल्याणेश्वरी क्षेत्र के एक होटल से पांच युवकों को हिरासत में लिया तो सोमवार को आसनसोल नार्थ थाना क्षेत्र के NH 19 पर वहां के एक कारोबारी पर फायरिंग कर दी गई.
क्या बोर्डेर इलाका बन गया है सेंटर पॉइंट
सवाल उठता है कि क्या गैंग चलाने वाले झारखंड और बंगाल के बॉर्डरिंग इलाके को केंद्र बिंदु बना लिए है. जहा से निकल कर अपराधी अटैक पर अटैक कर रहे है. शनिवार को धनबाद के बैंक मोड में फायरिंग की घटना के बाद झारखंड एटीएस सक्रिय हो गई है. धनबाद सहित बंगाल पुलिस की भी मदद ली जा रही है. जानकारी मिली है कि शनिवार को मैथन, चिरकुंडा और बंगाल से तीन को उठाने के बाद एटीएस रविवार को भी झारखंड और बंगाल के बॉर्डरिंग इलाके कल्याणेश्वरी के एक होटल में छापेमारी की. इस छापेमारी में कम से कम पांच लोगों को उठाया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है. सूत्र बताते है कि यह छापेमारी शनिवार को हिरासत में लिए गए अपराधियों की निशानदेही पर की गई. एटीएस के साथ मैथन सहित बंगाल की कई थानों ने सहयोग किया और पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली. लेकिन इसके ठीक बाद सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े NH 19 पर फायरिंग कर दी. यह घटना आसनसोल नॉर्थ थाना में हुई. झारखंड, बंगाल के बोर्डिंग इलाका से यह जगह लगभग 20 किलोमीटर दूर बताया गया है. सोमवार को चन्द्रचुड मंदिर के निकट एक होटल में खाना खाकर निकल रहे प्रॉपर्टी डीलर दिनेश गोराई के ऊपर तीन मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.
होटल से जैसे ही निकले कर दी गई फायरिंग
दिनेश गोराई अपनी काले रंग की फॉर्च्यूनर कार से भोजन करने होटल पहुंचे थे. होटल में खाना खाने के बाद जैसे ही आगे निकले. मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी पहुंचते हैं, पहले उन्हें रुकने का इशारा करते हैं, लेकिन दिनेश गोराई ने खतरे को समझ हुए गाड़ी तेज भगाते है. अपराधियों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और फायरिंग झोंक दी. लेकिन गोली उनकी गाड़ी पर लगी. अपराधियों ठिठाई देखिये ,न तो कोई हेलमेट पहने थे और नहीं कोई चेहरा छुपाने की कोशिश किए हुए थे. सवाल उठता है कि अपराधी क्या झारखंड और बंगाल को टारगेट किए हुए है. क्या अपराधियों को जब झारखंड के धनबाद में क्राइम करना होता है तो बंगाल के होटल में ठहरते हैं और जब बंगाल में क्राइम करना होता है तो झारखंड के होटल में ठहरते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+