धनबाद(DHANBAD) धनबाद के बड़े कारोबारी शंभू नाथ अग्रवाल एवं उनके परिजनों के धनबाद ,गोविंदपुर में 14 ठिकानों के अलावे कोलकाता में शुक्रवार को शुरू हुआ. आयकर सर्वे का काम अभी चल ही रहा है. इस सर्वे में धनबाद पटना और कोलकाता के अधिकारी शामिल है. संभावना है कि सर्वे का काम आज भी जारी रहेगा और देर रात तक चल सकता है.जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम को स्टॉक में गड़बड़ी सहित जमीन में भारी निवेश के कागजात मिले है. आयकर विभाग की टीम इसकी जांच -पड़ताल में जुटी हुई है. आयकर की टीम शंभू नाथ अग्रवाल, उनके भाई कमल अग्रवाल, पुत्र नंद लाल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल के व्यवसायिक ठिकानों पर सर्वे कर रही है. सभी जगहों पर टीम एक ही समय पर शुक्रवार को दोपहर 12 . 30 बजे पहुंची थी.स्टॉक की जांच अभी चल रही है. निवेश के कागजात खंगाले जा रहे हैं.
कंपनियों के कुछ रिटर्न धनबाद में तो कुछ कोलकाता में होता है फाइल
उनके परिजनों और कंपनियों का कुछ रिटर्न धनबाद में तो कुछ कोलकाता में फाइल होता है. कोलकाता में कार्यालय है, जबकि सभी फैक्ट्री और प्रतिष्ठान धनबाद जिले में है.आयकर विभाग के अधिकारी फैक्ट्रियों में कच्चे माल की आमद ,तैयार माल की आपूर्ति और खरीद बिक्री से जुड़े दस्तावेज को खंगाल रहे हैं .फैक्ट्रियों और उनके गोदामों में कच्चा माल व तैयार उत्पादों का स्टॉक और पूंजी में कितनी दर्शाई गई है, उनका मिलान किया जा रहा है.
नंद लाल अग्रवाल धनबाद ग्रामीण भाजपा के उपाध्यक्ष और मारवाड़ी युवा मंच के हैं प्रदेश अध्यक्ष
शंभू नाथ अग्रवाल के पुत्र नंद लाल अग्रवाल धनबाद ग्रामीण भाजपा के उपाध्यक्ष और मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इस परिवार के पास कई उत्पादों के सीएनएफ एजेंसी भी हैं. सूत्र बताते है कि करवंचना के ठोस साक्ष्य मिलने के बाद ही सर्वे का निर्णय लिया गया है. अग्रवाल परिवार के सभी कार्यालय के कंप्यूटर ,लैपटॉप की जाँच हो रही है. हार्ड डिस्क से जानकारी जुटाई जा रही है. इस परिवार के पास, कोयला ,लोहा ,सीमेंट ,चावल ,पत्थर सहित सरिया का भी कारोबार है. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग का यह बड़ा सर्वे बताया जा रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+