धनबाद(DHANBAD): हम लोगों का काम नहीं चलेगा तो किसी का काम नहीं चलने देंगे. यह धमकी है कोयलांचल के कोयला चोरों का. कोयला चोरों ने कुसुंडा एरिया के अलकुसा में चल रहे आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों को यह धमकी दी है. हद तो तब हो गई जब कोयला चोरों का गैंग गुरुवार की रात कुसुंडा एरिया के अलकुसा में चल रहे आउटसोर्सिंग कंपनी के जेसीबी चालक को बंधक बना लिया और कोयला चोर खुद जेसीबी पर चढ़कर कोयले की खुदाई करने लगे. इसके बाद तो हंगामा मच गया और सूचना पाकर केंदुआडीह पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देख कोयला चोर भाग गए. घटना के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने 12 घंटे तक लगभग खदान का काम बंद रखा.
“हमलोगो का नहीं तो किसी का नहीं चलेगा काम”
शुक्रवार को जेसीबी चालक के साथ हुई घटना के विरोध में आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी सड़क पर उतर गए और 12 घंटे तक काम ठप कर दिया. शुक्रवार को सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद काम शुरू हुआ लेकिन शुक्रवार की शाम फिर अपराधी बम और पिस्तौल लेकर आ धमके. शाम होते-होते आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी कर दी गई. इससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. फिर कर्मचारियों की पिटाई भी कर दी गई. कोयला चोर कह रहे थे कि हम लोगों का काम नहीं चलेगा तो किसी का काम नहीं चलने देंगे. इसके बाद कोयला के उत्पादन और ढुलाई में लगे लोग भाग खड़े हुए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जेसीबी चालक को अगवा करने 100 से अधिक लोग पहुंचे थे. जेसीबी से खोदे गए कोयले को उठाकर ले जाने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन तब तक पुलिस पहुंच गई और उनकी मंशा सफल नहीं हुई.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+