देवघर (DEOGHAR): कांग्रेस पूरे देश में ज़श्न मना रही है. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड के सांसद राहुल गांधी का गुजरात हाईकोर्ट से एक मानहानि के मुकदमे में दी गई सजा पर रोक लगा दी है. इस मुकदमे में लोवर कोर्ट में सुनवाई के उपरान्त सर्वाधिक दो वर्ष की सजा मिलने पर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. उनके आवास को भी खाली कराया गया था. लोवर तथा हाईकोर्ट की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई करते हुए जैसे ही सजा पर रोक लगाई. वैसे ही कांग्रेस के हर नेताओं और कार्यकर्ता खुशी मनाने लगे. देवघर जिला कांग्रेस ने भी जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अगुवाई में टावर चौक पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पटाखे फोड़े एवं मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को गुलाल लगाया.
उन्होंने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं. देश के न्यायपालिका पर हमलोगों का पूर्ण आस्था और विश्वास था और है. हम सभी माननीय न्यायालय के इस फैसले को सहृदय से सम्मान करते हैं. आज न्यायपालिका ने फिर से दिखा दिया "सत्यमेव जयते". आज झूठ और षड्यंत्र पर सत्य की जीत हुई है. देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को करारा जवाब मिला है. एक राहूल गांधी के मुहब्बत की दुकान को बंद कराने,उनके मुंह से सच को बोलने पर रोक लगाने के लिए, उनकी छवि धुमिल करने के लिए सीबीआई, ईडी आदि कितने प्रकार के केन्द्रीय एजेंसियों को लगाया गया,डराने का प्रयास किया गया. लेकिन वे डरे नहीं,झुके नहीं,बिना गलती के माफी मांगे नहीं,ये हैं राहुल गांधी. भाजपा की हार की शुरुआत कर्नाटक चुनाव से शुरू हो गई है और आज सारी ताकत के बाबजूद करारी शिकस्त मिली है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+