रांची(RANCHI): राहुल गांधी के मामले पर कोर्ट के फैसले से देश और राज्य की राजनीति बढ़ गई है.झारखंड में प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसे मोहब्बत की जीत हुई है.नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल रही है.
राजेश ठाकुर ने कहा यह जीत भारत की जीत है,नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले थे लेकिन भाजपा के लोग इससे परेशान थे.संसद में जाने से रोकने का काम कर रहे थे.आखिर सत्य की जीत होती है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भाजपा के झूठ का पर्दा साफ हो गया है. राहुल गांधी की सदन में वापसी होगी.लेकिन वह अब भी यह सवाल पूछने का काम करेंगे कि नीरव मोदी,ललित मोदी समेत कई ऐसे लोग है जो चोर है.यह सवाल तब भी था अब भी जारी रहेगा. भाजपा के लोग राज्य और देश को जलाने का काम करते है.मणिपुर जल रहा है प्रधनमंत्री मन की बात करते है लेकिन मणिपुर पर चुप्पी है.अब समय बदलाव का है अब आवाज़ उठाते रहेंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+