देवघर (DEOGHAR): देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह में ड्रीम फाउंडेशन नामक संस्था द्वारा सैकड़ो महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार होने का मामला सामने आया है. दरअसल सस्ता राशन देने और 30 दिनों में रूपए दोगुना देने का प्रलोभन देकर देवघर के सैकड़ों महिलाओं से ठगी किया गया है. संस्था द्वारा पहले महिलाओं को एक हजार का सदस्यता शुल्क लेते हुए उन्हें अपने संस्था का डीलरशिप दिया गया. फिर संस्था द्वारा 2 से लेकर 20 हज़ार रुपये लेकर सस्ती दर पर उन्हें राशन भी मुहैया कराया गया. इतना ही नहीं धीरे-धीरे ड्रीम फाउंडेशन संस्था द्वारा भोली-भाली महिलाओं से अत्यधिक पैसा मांगा गया, इसके एवज में ज्यादा राशन देने की बात की गई. महिलाओं ने भी लाखों रुपए इसमें फंसा दिया.
फिर संस्था के मालिक अभियान सिंह द्वारा 30 दिन में पैसा डबल करने की योजना के बारे में महिलाओं को बताया गया. लालच में आकर महिलाओं ने लाखों रुपए इसमें लगा दिया. अभियान सिंह जब देखा की उसके पास करोड़ों रुपये आ गए तो वो सारा रुपया ले कर फरार हो गया. जब महिलाओं को ठगी होने की बात मालूम हुआ तो वो संस्था के ऑफिस से लेकर मालिक अभियान सिंह के अस्थायी घर पहुँची. लेकिन सभी जगह दरवाजा पर ताला लटका मिला. खुद को सीबीआई का अधिकारी बता कर अभियान सिंह ने 4 लोगो की मदद से ठगी किया है. पीड़ित महिलाओं द्वारा दिये गए नंबर पर सम्पर्क करने के बाद जब उन्हें धमकी दी गई तो महिलाओं ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना को की गई. जब थाना के स्तर से कार्र्वााई होता न देख आज पीड़ित महिलाओं ने डीसी और एसपी से मिलकर गुहार लगाई है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+