जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जून का महीना लगभग अब समाप्त होने वाला है, लेकिन फिर भी अब तक मानसून ने दस्तक नहीं दिया है. वहीं प्रचंड गर्मी और हीट वेब की मार से लोगों का हाल बेहाल है. जमशेदपुर में गर्मी का कहर दिख रहा है, जहां शहरी इलाकों में बिजली और पानी के लिए लोगों के बीच हाहाकार दिख रहा है, तो दूसरी तरफ गर्मी का सितम गांव के किसानों के खेत में भी इसका असर दिख रहा है, जहां कई एकड़ मे लगे कमल फूल की खेती सूख गई है.
गर्मी की वजह से कई एकड़ में लगे कमल का फूल बर्बाद
आपको बता दे कि जमशेदपुर के डिमना लेक के पास किसान कई एकड़ में कमल फूल की खेती करते है, इस गर्मी में कमल फूल को पूरी तरह सुखा दिया है , यहां कई एकड़ में लगे कमल फूल कड़ी धूप में मुरझा गए हैं. हर साल इस कमल के फूलों से ग्रामीण लाखों रुपए कमाते थे, लेकिन गर्मी ने सब बर्बाद कर दिया.
फूलों की खेती बर्बाद होने से किसानों में मायूसी
गांव के लोगों का कहना है कि कमल के फूलों से हम लाखों रुपए हर साल कमाते थे, देखने के लिए सैलानी बड़ी संख्या में आते थे, इसको देखने के लिए यहा लोग पहुंचते हैं. खिले हुए कमल के फूल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता था, लेकिन इस बार गर्मी नें सब बर्बाद कर दिया, गांव के लोग कमल के फूल को शहर के बाजारों में एक फूल को 40 से 50 रूपये में बेचा करते थे, और ग्रामीणों की अच्छी कमाई होती थी, लेकिन गर्मी की वजह से गांव के लोग काफी मायूस है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+