रांची(RANCHI): झारखंड सरकार ने चुनाव से पहले एक बड़ा तोहफा राज्य के लोगों को दिया है. देर शाम होने वाली कैबनेट की मुहर में 200 यूनिट बिजली फ्री के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है.पूर्व से 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाती थी लेकिन इसे बढ़ा कर 200 यूनिट किया जा रहा है.
चंपई सोरेन कर रहे अपने चुनावी वादें पुरे
चम्पाई सोरन सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करने में लगी है.2019 के चुनाव में झामुमो अपने घोषणापत्र में किये वादे को एक एक कर पूरा करने में लगी है.
चाहे नौकरी की बात हो या फ्री बिजली की सभी मुद्दों को पूरा करने में लगी हुई है.
कैबिनेट की बैठक में होगें कई प्रस्ताव पास
देर शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव आने वाले है.नौकरी से लेकर फ्री बिजली के साथ साथ कई सड़क समेत अन्य प्रस्ताव है.बता दे कि 2024 में ही झारखंड में विधानसभा का चुनाव है.ऐसे में चुनाव से पहले चुनावी वादे को पूरा करने में लगी है.जिससे आगामी चुनाव में इसका फायदा मिल सके.इससे पहले किसानों के दो लाख रुपये के लोन को माफ करने का घोषणा किया गया है.अब 200यूनिट बिजली की सौगात
रिपोर्ट:समीर हुसैन
4+