धनबाद(DHANBAD): गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.
इसी क्रम में रांची-बरकाकाना-गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन-सासाराम-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते विशाखपट्टणम और बनारस के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08588/08587 विशाखपट्टणम-बनारस- विशाखपट्टणम समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल विशाखपट्टणम से 19.04.2023 से 17.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा बनारस से 20.04.2023 से 18.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को चलेगी.
गाड़ी संख्या 08588 विशाखपट्टणम-बनारस समर स्पेशल विशाखपट्टणम से बुधवार को 12.30 बजे खुलकर गुरूवार को 02.55 बजे रांची, 05.30 बजे बरकाकाना, 07.30 बजे लातेहार, 08.30 बजे डालटनगंज, 09.25 बजे गढ़वा रोड, 11.20 बजे डेहरी ऑन सोन, 11.38 बजे सासाराम, 12.10 बजे भभुआ रोड, 13.30 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं रूकते हुए 16.30 बजे बनारस पहुचेंगी.
वापसी में समय सारिणी निम्न होगी
वापसी में, गाड़ी संख्या 08587 बनारस-विशाखपट्टणम समर स्पेशल बनारस से गुरूवार को 18.00 बजे खुलकर 19.00 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., 20.00 बजे भभुआ रोड, 20.45 बजे सासाराम, 21.05 बजे डेहरी ऑन सोन, 23.15 बजे गढ़वा रोड एवं 23.55 बजे डालटनगंज रूकते हुए शुक्रवार को 20.30 बजे विशाखपट्टणम पहुचेंगी. यह स्पेशल बनारस और विशाखपट्टणम के बीच वाराणसी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, डालटनगंज, लातेहार, बरकाकाना, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर, बरगढ़ रोड, बलांगीर, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगडा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि जं., विजयनगरम, कोतवलसा एवं सिम्हाचलम स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+