BGH के डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल में आत्महत्या करने वाली डॉक्टर के कमरे से सुसाइड नोट जब्त, जानिए विस्तार से

धनबाद(DHANBAD): बोकारो जनरल अस्पताल के डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल में आत्महत्या कर लेने वाली डॉक्टर का नाम डॉ आर्या झा था. रविवार की देर रात को डॉक्टर ने डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल स्थित अपने कमरे में फांसी लगा ली थी. इसके बाद तो सनसनी फैल गई थी. डॉक्टर के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है. यह घटना रविवार की देर रात को हुई थी. घटना का पता चला तब, जब रूम पार्टनर अपनी ड्यूटी खत्म कर आई. उसने दारवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई.
बहुत देर तक दारवाजा खटखटानाने के बाद इसकी सूचना उसने अन्य लोगों को दी. फिर जब दरवाजा खोलकर अंदर लोगों ने प्रवेश किया, तो डॉक्टर आर्य झा का शव फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन और सेक्टर चार थाना प्रभारी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. सुसाइड नोट में लिखा गया है कि -सॉरी मम्मी -पापा -आई कनॉट वर्क. मुझे मेरे मन माफिक डिपार्टमेंट नहीं मिला है.
डॉक्टर आर्य झा मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी. सोमवार की सुबह सूचना पर मृतका के पिता संजय कुमार झा बोकारो सेक्टर 4 थाना पहुंचे. उन्होंने इंस्पेक्टर से मिलकर सभी कागजी कार्रवाई पूरी की और अपना बयान दर्ज करवाया. उन्होंने किसी पर कुछ आरोप नहीं लगाया है. बेटी की लाश लेकर समस्तीपुर चले गए है. इधर, पुलिस फिंगर प्रिंट, एक्सपर्ट और टेक्निकल सेल की टीम के साथ जांच में जुट गई है. मृतका के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट, लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिया है और जाँच कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+