अजब-गजब : गए थे कथित बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने लेकिन पहुंच गए जेल, पढ़िए-कहां का है मामला !


धनबाद(DHANBAD) वह तो गए थे, अपने कथित बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, लेकिन चले गए पुलिस हिरासत में. यह मामला धनबाद से सटे बंगाल के अंडाल से सामने आया है. एक दंपति ने पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था. लेकिन जांच के दौरान आवेदन में कुछ त्रुटियां पाई गई. उसके बाद दंपति को हिरासत में ले लिया गया. बताया गया है कि वह 7 माह के बच्चे के असली माता-पिता नहीं है. दरअसल, कुछ दिन पहले किशोर बाला और पर्ण बाला ने 7 महीने के बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए अंडाल बीडीओ कार्यालय में आवेदन किया था.
प्रमाण पत्र के तौर पर उन्होंने जो दस्तावेज जमा किए थे, उनमें कई विसंगतियां पाई गई. बच्चे का जन्म अंडाल के एक निजी अस्पताल में हुआ था. जबकि दंपति का पैतृक आवास नदिया जिले के मिलननगर इलाके में है. रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट बहुला पंचायत का है. तथ्यों में त्रुटियां नजर आते ही बीडीओ कार्यालय से अंडाल थाना पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए जांच का अनुरोध किया गया. शुक्रवार को 7 महीने के बच्चे के साथ दंपति को थाने में बुलाकर कड़ी पूछताछ की गई. फिर तो भेद खुला कि वह बच्चों के नकली माता-पिता है. इसके बाद दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी जानकारी निकल कर आई है कि आसनसोल स्टेशन के रेल पार या आसपास के किसी इलाके से उन्होंने उस बच्चे को किसी माता-पिता से लिया था. इसके बाद नकली कागजात जमा कर बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था. अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह पूरा मामला है क्या? कहीं ऐसा तो नहीं, इसमें किसी बिचौलिए का हाथ है. या कोई गिरोह सक्रिय है. कहा तो यह भी जाता है कि दंपति को अगर बच्चे को गोद लेना ही था, तो नियम के मुताबिक गोद लेते, तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती. आखिर क्या वजह है कि यह दंपति चोरी छुपे बच्चों को गोद लिया और अब जेल पहुंच गए हैं?
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+