- News Update
- Jharkhand News
लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में झुंड से बिछड़े हाथी ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. हाथी ने कुडू थाना क्षेत्र के बड़मारा निवासी किसान दशरथ उरांव पर हमला कर दिया. हालांकि, मौके पर ग्रामीणों के एकजुट हल्ला करने से हाथी भाग गया और किसान की जान बच गई. बताया जा रहा है कि, दशरथ उरांव अपने खेत में फसलों को पानी पटा रहा था. इसी दौरान खेत में छिप कर खड़ा हाथ उसके सामने आ गया. ऐसे में जब किसान भागने लगा तो हाथी ने अपने सूंढ से पकड़ कर उसे पटक दिया. जिससे किसान दशरथ उरांव के कमर और सीने में चोट लग गई है.
वहीं, इस हाथी के मूवमेंट की सूचना वन विभाग को भी नहीं थी. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को अलर्ट नहीं किया गया था. फिलहाल चोटिल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.
रिपोर्ट: गौतम
Thenewspost - Jharkhand
4+

