राज्य की सड़कों पर सुरक्षित महसूस नहीं करते लोग, राज्यपाल ने आखिर ऐसा क्यों कहा, जानिए


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका पेट्रोल कांड पर दुख जताया है. उन्होंने अंकिता की मौत पर दुख जताते हुए कहा की एक लड़की जिसने अभी पूरी दुनिया भी नहीं देखी थी उसका इस प्रकार से अंत काफी दर्दनाक है. राज्यपाल ने अंकिता के परिवार वालों के तरफ संवेदना जताई. साथ ही उन्होंने अंकिता के परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी खुद ही ली. बातचीत के दौरान राज्यपाल ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. बता दें कि राज्यपाल रमेश बैस ने पीड़ित परिवार को विवेकाधीन अनुदान मद से दो लाख की राशि प्रदान की है.
राज्य की छवि पर बुरा असर
राज्यपाल ने राज्य में और असुरक्षा की बात मानते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी डीजीपी को राज्य की विधि व्यवस्था के प्रति चिंता जताते हुए आदेश दिया था कि राज्य कि लचर कानून व्यवस्था को जल्द ही प्रभावी और दुरुस्त बनाया जाए, लेकिन अब तक उसका कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा की ऐसी घटनाएं राज्य की छवि को बिगाड़ने का काम करती है. इसके अलावा लोग और विशेषतौर पर महिलाएं खुद को राज्य की सड़कों पर सुरक्षित महसूस नहीं करते.
4+