धनबाद(DHANBAD): चासनाला के बहुचर्चित प्रवीण राय हत्या कांड में शुक्रवार को एसएसपी संजीव कुमार ने खुलासा किया कि इस घटना में शामिल 3 लोग गिरफ्तार कर लिए गए है. वैसे, कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. तीन की गिरफ्तारी दूसरे- दूसरे मामलों में हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेंद्र सिंह भी शामिल है, जिसके खिलाफ नेम्ड एफआईआर की गई थी. एसएसपी ने बताया कि अभी तक बाहर के गैंग के में शामिल होने के साक्ष्य नहीं मिले है. कारोबारी प्रद्वंद्विता के कारण प्रवीण राय की हत्या की गई है.
धर्मेंद्र सिंह और प्रवीण राय में पहले से ही प्रतिद्वंदिता थी
धर्मेंद्र सिंह और प्रवीण राय में पहले से ही प्रतिद्वंदिता थी. इसको लेकर कई बार दोनों में मुकदमे बाजी भी हुई थी और संभवत इसी वजह से प्रवीण राय की हत्या कराई गई है. इसके अलावा सिंदरी की हर्ल कंपनी के एचआर के घर पर हुई फायरिंग और प्राचार्य के घर के बाहर लगी गाड़ी पर फायरिंग मामले में भी 3 लोग गिरफ्तार हुए है. कुल मिलाकर 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. प्रवीण राय हत्याकांड में और लोग शामिल है. जो शामिल है , उन्हें चिन्हित कर लिया गया है और धनबाद पुलिस की टीम उनके पीछे लगी हुई है. जल्द ही वह भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+