देवघर (DEOGARH) : झारखंड के राज्यपाल कल देवघर में।बाबा वैद्यनाथ उन्हें दीर्घायु एवं यशस्वी बनाऐं। उक्त बातें देवघर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने शनिवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का देवघर आगमन को लेकर कहा है. उन्होंने कहा कि उनका पंचायत भवन में जाकर योजनाओं की समीक्षा करना उनके गरिमा के खिलाफ है. राजभवन की मर्यादा बनी रहे। राज्य में चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार जनहित में काम कर रही है. राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं है. राज्यपाल संवाद व समीक्षा राजभवन में सरकार के मुख्य सचिव तथा प्रधानसचिव को बुलाकर कर सकते हैं. उससे नीचे उतरना राजभवन की प्रतिष्ठा पर प्रतिकुल असर पड़ता है.
राजभवन का नहीं हो दुरुपयोग
महामहिम के ऐसे कदम से लगता है कि राज्य में अघोषित आपातकाल लागू है. केंद्र सरकार के इशारे पर राजभवन का राजनितिकरण तथा किसी पार्टी विशेष के लिए राजभवन का दुरुपयोग नहीं हो. मुन्नम संजय ने कहा कि भाजपा और मोदी की गिरती शाख को बचाने के लिए राज्यपाल संवाद एवं समीक्षा के बहाने थे.चुंकि सत्यपाल मल्लिक पर केन्द्र सरकार के दवाब में काम करने की पीड़ा देश के सामने उजागर स्वयं सत्यपाल मल्लिक जी के जुबानी हो चुका है.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा
4+