टीएनपी डेस्क(TNP DESK):टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार PLFI उग्रवादी संगठन सुप्रीमो दिनेश गोप का नाम कौन नहीं जानता है. इसके नाम मात्र से ही झारखंड के लोगों में खौंफ फैल जाता है. लेकिन आज हम आपको दिनेश गोप से जुड़े कुछ ऐसे राज बताएंगे. जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. कि हजारों लोगों से ठगी करने वाले दिनेश के साथ भी तीन बार ठगी हो चुकी है.
दिनेश के साथ हुई है तीन बार ठगी
जिस दिनेश गोप के नाम से झारखंड में आतंक था. अब वो पुलिस के गिरफ्त में है. लेकिन इसी बीच एक खुलासा हुआ है. जिसमे दिनेश ने अपने साथ तीन बार ठगी की बात का खुलासा किया है. जिस दिनेश गोप ने ना जाने कितने लोगों की जानें ली. उनके साथ अत्याचार और ठगी की घटना को अंजाम दिया. उसी कुख्यात नक्सली के साथ भी कुछ लोगों ने ठगी की है.
कभी विदेशी हथियार, तो कभी नेता से मुलाकात के नाम पर ठगी
दिनेश गोप ने बताया है कि उसके साथ सबसे पहले उसके करीबियों ने ही ठगी की थी. और वीडियो कॉल में नकली विदेशी हथियार दिखाकर पैसा ले लिया. और खिलौने वाले हथियार दे दिया था. इस ठगी से रांची के धुर्वा में रहनेवाले निवास कुमार ने लाखों रुपए लूट लिये.
अपनी पकड़ राजनीति के मैदान में मजबूत करना चाहता था
दिनेश गोप के साथ ठगी का शिलशिला यही नहीं थमा. दूसरी बार फिर से नये तरीके से इसके साथ 2 करोड़ की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल दिनेश को रांची के रहनेवाले एक व्यक्ति ने दिल्ली के किसी केंद्रीय स्तर के नेता से मुलाकात करवाने के नाम पर 2 करोड़ रुपए लिये थे. लेकिन पैसे लेकर मुलाकात नहीं करवाया. राजनेता से मुलाकात कर दिनेश गोप अपनी पकड़ राजनीति के मैदान में मजबूत करना चाहता था. लेकिन ठगी का शिकार हो गया.
हजारीबाग के एक वकील ने 20 लाख की ठगी की
वहीं दिनेश गोप के साथ हजारीबाग के एक वकील ने भी केस लड़ने के बदले करीब 20 लाख की ठगी की है. इस वकील ने रांची के वकील से इसका केस लड़वाने के बदले में पैसा लिया. वहीं इस बात के खुलासे के बाद वकील से NIA ने पूछताछ की है.
4+