PM का देवघर दौरा: SPG ने संभाला मोर्चा, मंदिर-एयरपोर्ट-कॉलेज भवन का किया निरीक्षण
.jpg)
.jpg)
देवघर(DEOGHAR): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आ रहे हैं. पीएम इस दौरान 3 घंटे से अधिक समय देवघर में बिताएंगे. इस दौरान पीएम देवघर एयरपोर्ट, एम्स भवन सहित दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे फिर देवघर कॉलेज परिसर में आम सभा को संबोधित करेंगे.
SPG ने संभाला कमान
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है. आज से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मावारी एसपीजी के हाथों होगा. SPG आइजी के नेतृत्व में एक टीम देवघर पहुंच चुकी है. देवघर पहुंचने के बाद एसपीजी की टीम ने एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसपीजी के आईजी ने एयरपोर्ट परिसर में जिला के वरीय पदाधिकारी, तीर्थ पुरोहित, आम सभा के आयोजनकर्ता, चिकित्सक से एक-एक कर जानकारी ली. हालांकि बैठक गोपनीय रहने के कारण किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.
ये भी देखें- CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ED ने पांच घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा, लौट रहे साहिबगंज
दरअसल, 12 जुलाई को प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहीं से सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद हजार करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर में समीक्षा बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एयरपोर्ट से लेकर देवघर कॉलेज तक लगभग 8 किलोमीटर तक भाजपाई द्वारा बैनर पोस्टर से शहर को पाट दिया गया है.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा, देवघर
4+