राजधानी में फिर मर्डर : दिनदहाड़े युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी


रांची(RANCHI): राजधानी रांची में अपराधियों के जेहन में प्रशासन और कानून का डर जैसे खत्म हो गया है. तभी तो लगातार शहर में हत्या की घटना बढ़ती ही जा रही है. आज भी राजधानी में अपराधियों ने ऐसी ही एक हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला की है. जहां शनिवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने सौरभ पांडे नामक युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
चीख सुनकर आस-पास के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ अपराधियों ने सौरभ पर धारदार हथियार से वार किया. इससे सौरभ के कान के पास से खून निकलने लगा. वार इतना तेज था कि सौरभ लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. मगर, तबतक अपराधी फरार हो चुके थे. लोगों ने जख्मी सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. मृतक सौरभ के दोस्त और स्थानीय जनप्रतिनिधि अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस आस-पास के CCTV फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही अपराधियों की खोजबीन भी जारी है.
4+