पलामू : चोरी की दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार


पलामू (PALAMU): हैदरनगर थाना क्षेत्र में अचानक बाइक चोरी के मामले बढ़ गए है. जिससे पुलिस अलर्ट है. पुलिस की सक्रियता से चोरी की दो बाइक के साथ खरीद-बिक्री करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बाइक चोरी की घटना में संलिप्त एक गिरोह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद भी बाइक चोरी की घटना ने हैदरनगर पुलिस की नाक में दम कर दिया था.
हैदरनगर थाना कांड संख्या 46/22 में वादी संड़ेया निवासी उमेश यादव और कांड संख्या 48/22 में वादी कोइरियाडीह निवासी पिंटू कुमार शर्मा के आवेदन के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के उद्भेदन हेतु टीम का गठन किया गया. इस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी दिवाकर कुमार उर्फ टिटु एवं पिपरा थाना क्षेत्र के पिंडरही निवासी हिमांशु कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.साथ ही उक्त दोनों कांड में चोरी गयी बाइक को बरामद कर लिया गया. गौरतलब तो यह है कि हैदरनगर थाना प्रभारी श्री मुंडा के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र में बहुत देर से खड़ी की गई कई बाइक को मास्टर की के सहारे लॉक खोलकर थाना ले जाया गया. पुलिस द्वारा चोरी की इस मॉकड्रिल से बाइक मालिक अचंभित थे.पुलिस ने उक्त मामले में दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता पा ही ली.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू
4+