गुमला(GUMLA ) - रफ्तार के कहर में लोगों की जान जा रही है. हाई स्पीड बाइक से खासतौर पर युवा दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. हर दिन राज्य के विभिन्न जिलों से इस तरह की खबर आ रही है. तेज रफ्तार की वजह से लोगों की जान जा रही है. खास तौर पर बाइक की भिड़ंत में मौत हो रही है. ताजा घटना गुमला जिले से आई है जहां दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की जान चली गई है.
जानिए इस दर्दनाक दुर्घटना के बारे में विस्तार से
दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत की यह घटना गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र से आई है. यहां पर डूमर टोली के पास तेज रफ्तार में दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. घायल दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया जाए रहा था रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना में बेतरी निवासी राहुल कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक अनीश लाकड़ा की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई. अनीश लाकड़ा को घायल होने के बाद चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अनिशि लकड़ा डूमर टोली का रहने वाला बताया गया है. पुलिस ने दोनों के सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह दुर्घटना जारी थाना क्षेत्र के डूमर टोली के पास हुई.
4+