देवघर (DEOGHAR): देवघर शहर के बीचोंबीच स्थित मीना बाजार है. जहाँ हर जरूरत का सामान थोक और खुदरा मिलता है. लगभग छोटे बड़े 200 से अधिक विभिन्न दुकान है. बीती रात इसी मीना बाजार स्थित एक दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप लेने लगा.इस अगलगी की घटना में करीब 3 दर्जन विभिन्न दुकानों में आग लग गई जिस कारण सभी दुकान में मौजूद सामान जलकर राख हो गया. इनमें अधिकांश कपड़े की दुकान बताई जा रही है. इस अगलगी की घटना में करोड़ो का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. आग बीती देर रात लगी थी. भीषण आग लगने के कारण इसकी लपटें ऊपर जब उठी तभी स्थानीय लोगों की नज़र पड़ी. आनन फानन में अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. मौके पर पहुँची दमकल ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन आग इतना भयानक रूप ले ली की ऐम्स से एक और दमकल गाड़ी बुलानी पड़ी. घंटो कड़ी मसक्कत के बाद 3 दमकल गाड़ी का उपयोग कर आग पर काबू पाया जा सका. अतिक्रमण के कारण मीना बाजार आने जाने में तंग गलियों से गुजरना पड़ता है. इसलिए दमकल गाड़ी को पहुँचने में कुछ समय लग गया. इस बीच दमकल कर्मियों पर पीड़ित दुकानदारों ने गुस्सा व्यक्त किया. असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप स्थानीय लोगों द्वारा लगाया जा रहा है.
कुछ दिन पहले भी लगी थी आग,साजिश या कुछ और, जांच का विषय
इसी माह की 14 तारीख को मीना बाजार में अगलगी की घटना घटी थी जिसमे दो दुकान जलकर नष्ट हो गया था. तब स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि दुकान में चोरी करने के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी. बीती रात दुबारा मीना बाजार में अगलगी की घटना घटी है. स्थानीय दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा पहले दूकानों से सामान की चोरी कर ली गई है फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गयी है. बार बार एक ही तरह का आरोप लगाया जा रहा है. प्रशासन को लग रही आरोप को गंभीरता से लेते हुए उचित जांच करनी चाहिए ताकि पता तो चल सके कि आखिर बार बार अगलगी की घटना क्यों घट रही है. शहर के बीचों बीच मीना बाजार में बीती रात भीषण आग को समय रहते काबू कर लिया गया वरना पूरा बाजार आज वीरान हो जाता. मीना बाजार के दुकानदार संघ एक बार फिर से प्रशासन से मीना बाजार में सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी लगाने की मांग कर रहे हैं. जो भी हो एक सप्ताह के अंदर दो दो अगलगी की घटना से स्थानीय दुकानदारों को करोड़ो का नुकसान हो गया है. दबे जुबान से अन्य लोग इसे साजिश के तहत आग लगाने की बात कह रहे हैं.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा
4+