मधुबनी (MADHUBANI): मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बीस फीट नीचे खेत मे पलट गई. बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई है, वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गए है जिनमें पांच यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलो का अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना मधुबनी जिले के फुलपरास थाना के किसनी पट्टी गांव के पास एनएच 57 की है. मिली जानकारी के अनुसार बस गुजरात राज्य के बड़ोदरा जिले से ओड़ीसा के जगन्नाथ पुर से कोलकाता गंगासागर होते हुए. कल देर शाम सिलीगुड़ी से बस बिहार के गया जिले के लिए निकला था. जिसके बाद आज सुबह फुलपरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 57 पर पावर ग्रिड के पास सड़क से लगभग 20 फीट नीचे जाकर गिरी. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस में सभी घायल व्यक्ति को आनन-फानन में फुलपरास अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि बस में कुल 45 यात्री सवार थे. वहीं घटना के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के बाद स्थानीय थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना मिलते ही वे पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई है. उन्होंने बताया कि इस दुर्धटना में कुल बीस यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक व्यक्ती की मौत हो गई है, जिसके बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. घटना के बाद चालक और कर्मी फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
4+