बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय से दिल को झकझोरने वाली खौफनाक खबर सामने आई है. जहां एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त कर ली. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में मां और एक मासूम बच्ची की मौत हो चुकी है. तो वहीं एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसको ICU में एडमिट किया गया है.
महिला ने अपनी दो बेटियं के साथ खाया जहर
ये पूरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव की है. आपको बताये कि दनियालपुर गांव के रहने वाले दिवाकर महतो की 35 वर्षीय पत्नी विभा देवी ने अपनी दो बच्चियों के साथ जहर का लिया. जिसमे विभा देवी और 9 साल की बच्ची रूपा कुमारी की जान जा चुकी है. लोगों का कहना है कि महिला का पति एक सप्ताह पहले ही गोवा में मजदूरी करने गया था.
एक बेटी सहित महिला की मौत
वहीं इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे है. कि आखिर किस मजबूरी से लाचार होकर महिला ने मासूम बच्चों के साथ मौत को गले लगाने का फैसला किया. गांव वालों ने बताया कि महिला को एक बोतल लाते हुए देखा गया था.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल मौके पर तेघड़ा थाने के पुलिस पहुंचकर महिला एवं बच्ची को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. और आगे की कार्रवाई में कर रही है. और आत्महत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है.
4+