पटना(PATNA):बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण में रेल हादसे को लेकर दुख जताया है. और कहा कि इस खबर से काफी मर्माहत हूं. ये बहुत बड़ा रेल हादसा है. जिसमे बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. और काफी संख्या में लोग घायल हो गए है. दृश्य देख कर कलेजा फटने लगता है. छोटे बच्चों महिलाओं का रोना सुनकर मन दुखी है. इतने बड़े हादसे को लेकर अभी तक जिम्मेदारी तय नही हुई है.
तेजस्वी यादव ने रेल हादसे पर जताया दुख
वहीं आगे तेजस्वी ने कहा कि इस मामले की हो उच्च स्तरीय जांच होनी चहिए. रेलवे से बिहार का पुराना जुड़ाव रहा है. रेलवे का जिस तरह से निजीकरण किया जा रहा है. उस हिसाब से क्या कार्रवाई होगी वो पता नहीं है. प्रधानमंत्री को घटना से संबंधित जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जबाब देनी चाहिए थी. ये केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का फेलियर है.
तेजस्वी ने कहा विपक्षी एकता दल में सब कुछ ठीक
वहीं तेजस्वी ने विपक्षी एकता पर बयान देते हुए कहा कि विपक्षी एकता दल में सब कुछ ठीक है. धैर्य रखिए सब अच्छा होगा. हर चीज खुलकर नहीं बोली जा सकती है. समय आने पर सब चीज पता चल जाएगा.
4+