बसंत पंचमी के दिन बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाने की परंपरा, देवघर में मिथिलांचल वासियों का लगा जमावड़ा

सबसे पहले इनके द्वारा बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान किया जाता है फिर वहां का जल अपने भारी भरकम कांवर में लेकर बाबा धाम पहुंचते हैं. क्योंकि मिथिला नरेश की बेटी होने के कारण मिथिलांचल वासी अपने आप को बाबा का संबंधी बताते हैं.यही कारण है कि बसंत पंचमी के दिन इनके द्वारा बाबा पर तिलक चढ़ाया जाता है यह तिलक अबीर गुलाल और गंगाजल से होता है.

बसंत पंचमी के दिन बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाने की परंपरा, देवघर में मिथिलांचल वासियों का लगा जमावड़ा