सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील या भड़काऊ गाना बजाया तो जाना पड़ सकता है जेल,पलामू पुलिस अलर्ट


पलामू(PALAMU): सरस्वती पूजा को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल का पुलिस प्रशासन क्षेत्र में सक्रिय है. हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराने को लेकर तत्पर रहें. उन्होंने कहा है कि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को किसी तरह की अफवाहों की तत्काल जानकारी संबंधित थाना को दे.
वाट्सअप या अन्य इंटरनेट मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट का पता लगने पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया है. इंटरनेट मीडिया पर अनुमंडल व जिला प्रशासन की भी पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पूरी तरह से प्रतिबंध है. किसी तरह के अश्लील या भड़काऊ गाना बजाने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम लोगों को शांति पूर्वक और आपसी भाईचारा के साथ पूजा संपन्न कराने की अपील की है.
सरस्वती पूजा को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह हैदरनगर थाना प्रभारी ने भी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि कहीं किसी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल थाना को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे.
4+