कहीं आंसू तो कहीं दम तोड़ती ख्वाहिश, जानिए कैसा रहा आधी आबादी के लिए साल दो हजार बाईस

वैसे तो साल 2022 उतार चढ़ाव वाला रहा लेकिन प्रदेश की आधी आबादी के लिए ये साल दर्दनाक रहा. इस साल महिला हिंसा में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गई कई घटनाएं तो ऐसी निकली की दिल दहल जाए. हम सहजता से स्वीकार सकते है कि साल 2022 स्त्री हिंसा से सराबोर रहा साथ ही इस साल ने ये चेतावनी भी दे दी है कि यदि समय रहते नहीं संभाला गया तो परिणाम और भी वीभत्स हो सकता है. बता दें “झारखंड मासिक अपराध रिकॉर्ड” के अनुसार जनवरी से ओक्टूबर तक दहेज की वेदी पर 160 महिलायें चढ़ गई इसी तरह डायन हत्या की भेंट 27 निर्दोष महिलाये को चढ़ा दिया गया. वहीं सबसे वीभत्स बलात्कार के रिकॉर्ड्स के मामले सबसे अधिक 1376 दर्ज किए गए .

कहीं आंसू तो कहीं दम तोड़ती ख्वाहिश, जानिए कैसा रहा आधी आबादी के लिए साल दो हजार बाईस