जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड के किसान टमाटर की खेती कर पछतावा महसूस कर रहे हैं. इन दिनों टमाटर ₹5 से ₹7 किलो बिक रहा है. ऐसे में किसान अपनी फसल बाजारों में बेचने के बजाए बंगाल से आये खरीददार को दे देते हैं. टमाटर की फसल खेत से निकालने के बाद अगर नहीं बिकी तो टमाटर एक-दो दिन में बर्बाद हो जाते हैं. ऐसे में किसान अपनी फसल को जल्द से जल्द औने-पौने दामों मे बेच देते हैं. किसान बताते हैं कि पटमदा में सरकार की ओर से एक कोल्ड स्टोर बनाया गया, लेकिन आज तक चालू नहीं हुआ है. करोड़ों की लागत से बनाया हुआ कोल्ड स्टोर अगर चालू हो जाता है तो उन्हें अपने टमाटर को औने-पौने दामों में नहीं बेचना पड़ता.
बंगाल के खरीदार खरीदते हैं किसानों की फसल
आपको बता दें कि पटमदा प्रखण्ड बंगाल से सटा हुआ है और बंगाल के खरीदार किसानों के फसल को औने-पौने दामों में खरीद लेते हैं. बंगाल के खरीदार सड़क किनारे ही बैठकर किसानों की फसल की खरीदारी करते हैं. किसान भी अपनी टमाटर की फसल जिसकी कीमत अभी 5 से ₹7 किलो है, उसे दूर-दराज जाने के बजाए बंगाल के खरीदार को ही दे देते हैं. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और वे लोग अब टमाटर की खेती कर पछता रहे हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+