धनबाद : हमसे खरीदे लाख दो लाख तक के समान, जानिए BCCL से कारोबारियों ने क्या रखी मांग

एसोसिएशन के काजल राय, प्रभात सुरोलिया, उदय शर्मा ने एक ज्ञापन सौंपा और बताया कि एक साल से BCCL की खरीद निति के कारण हजारों स्थानीय व्यापारी एवं उद्यमी बेरोजगारी के कगार पर है. साथ ही उनके साथ जुड़े हज़ारो कर्मचारियों की भी नौकरी खतरे में है. उन्होंने कहा कि पहले LTE (लोकल टेंडर एनक्व्यारी) के माध्यम से BCCL में सामग्रियों की खरीदारी होने से स्थानीय व्यापारियों को रोजगार मिलाता था. 

धनबाद : हमसे खरीदे लाख दो लाख तक के समान, जानिए BCCL से कारोबारियों ने क्या रखी मांग