धनबाद(DHANBAD): तो क्या धनबाद जिला कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. सब ठीक ठाक होता तो अलग -अलग "बथान और चौपाल" क्यों लगते. बुधवार को कतरास में शेख गुड्डू के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. जिसमें कार्यकर्ताओ का स्वागत करने का दावा किया गया. इस मंच पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज मौजूद थे. कार्यक्रम में कांग्रेसियों के डीएनए की भी बात उठी. अभिजीत राज ने कहा कि शेख गुड्डू के पिताजी भी कांग्रेसी थे और शेख गुड्डू भी कांग्रेसी हैं और रहेंगे. इस कार्यक्रम में धनबाद जिला कांग्रेस स्तर के कोई नेता तो नजर नहीं आए लेकिन जो बातें हुई, उससे कई सवाल पैदा होते है. यह बात तो जगजाहिर है कि शेख गुड्डू के लोगों ने हाल के दिनों तक धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का पुतला दहन किया. उनका आरोप था कि संतोष सिंह ने कहा है कि शेख गुड्डू कांग्रेस में है अथवा नहीं ,वह नहीं जानते. इसी के विरोध में उनका पुतला दहन किया गया. संतोष सिंह ने एक जांच कमेटी भी बनाई थी. कमेटी को दायित्व दिया गया था कि प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से पुतला दहन कार्यक्रम में कौन लोग शामिल हैं ,उसका पता लगाया जाए. लेकिन बुधवार को कतरास की सभा में अभिजीत राज ने शेख गुड्डू को कांग्रेसी बता जिला अध्यक्ष की समिति को एक तरह से चुनौती दे दी है.
जिला अध्यक्ष और अभिजीत राज की राहें भी दिखने लगी है अलग -अलग
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज और जिला अध्यक्ष संतोष सिंह की राहें अलग अलग दिख रही है. एक कहता है कि गुड्डू कांग्रेस में नहीं है, दूसरे कह रहे हैं कि गुड्डू के डीएनए में कांग्रेस है. यह बात सही है कि शेख गुड्डू बुधवार की सभा में जिला अध्यक्ष संतोष सिंह से विवाद की बात से हटते नजर आये. उन्होंने सीधे तौर पर विधायक ढुल्लू महतो को टारगेट किया. ढुल्लू महतो को तो अभिजीत राज ने भी निशाने पर लिया. कहा कि गरीबों की आवाज बनते- बनते विधायक ढुल्लू महतो कब पैसे वाले बन गए ,यह कोई नहीं जान पाया. वैसे धनबाद सहित पूरे झारखंड के लोग जानते हैं कि ढुल्लू महतो क्या करते हैं और यहां से कमाए पैसे को कहां इन्वेस्ट किया है. बुधवार को कांग्रेस की सभा कई मायने में महत्वपूर्ण रही और कई सवालों की जन्मदाता भी रही. प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व 2024 की तैयारी कर रहा है लेकिन धनबाद जिला कांग्रेस में ही कांग्रेसी गुटों में बट कर अपनी छीछालेदर करा रहे है.
सवाल उठता है कि जिला अध्यक्ष ही कह रहे हैं कि शेख गुड्डू कांग्रेस में नहीं है तो फिर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किस अधिकार से कह रहे हैं कि गुड्डू कांग्रेस में थे और है. यह मामला थोड़ा पेचीदा हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष तक यह बात गई है.
संतोष सिंह और ब्रजेन्द्र सिंह में हो गया है 36 का आंकड़ा
फिलहाल चर्चा यही है कि जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान में प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के बीच 36 का आंकड़ा पैदा हो गया है. यह 36 का आंकड़ा शेख गुड्डू को लेकर हुआ है अथवा किसी अन्य कारणों से, यह तो स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि विवाद की शुरुआत में ही ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा था कि शेख गुड्डू कांग्रेस में है. किसी गलतफहमी के कारण जिला अध्यक्ष ने कुछ कह दिया था लेकिन अब सब कुछ स्पष्ट हो गया है. पिछले महीने 18 तारीख को जब कार्यकर्ताओं को धनबाद में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में सम्मानित किया जा रहा था तो शेख गुड्डू के समर्थकों ने जिला अध्यक्ष का धनबाद में भी पुतला दहन किया था, चर्चा है कि इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने अनुशासन समिति के अध्यक्ष को कुछ हिदायत भी दी थी. हालांकि इस बात को दबा दिया गया लेकिन उसके बाद से ही स्थितियां थोड़ी बदली बदली नजर आने लगी थी. बुधवार की सभा में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज पहुंचकर विवाद में तड़का लगाया है या विवाद को खत्म करने का प्रयास किया है ,यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+