टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में गर्मी का बुरा कहर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं झारखंड राज्य में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. गर्मी की तपिश से लोगों का बुरा हाल है. वहीं अब लोगों को 15 से 17 तक और भी सतर्क होने की जरूरत है. दरअसल मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के दक्षिणी भागों में18 जून तक हीट वेव की संभावना जताई गई है. 15 से 17 जून तक राज्य के दक्षिणी, और उत्तर पश्चिमी भागों में हीट वेव का अलर्ट तक जारी किया गया है. इस दौरान तेज लू चलेगी. हवा में तेज गर्माहट भी रहेगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. ऐसे में बाहर निकलना आपके सेहत के लिए काफी नुकसान इतना ही नहीं झारखंड में गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को 17 जून तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
शिक्षा सचिव रवि कुमार ने जारी किया आदेश
मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद शिक्षा सचिव रवि कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि झारखंड में गर्मी पड़ने और लू को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी KG से 8वीं तक की क्लासेस को 17 जून तक बंद किया जाएगा. जबकि 9वीं-12वीं तक 15 जून से पहले की तरह ही संचालित होंगे. बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो और न ही उनके सेहत पर कोई बुरा असर पड़े इसे देखते हुए ये छुट्टियाँ दी गई है.
5 दिनों में दस्तक देगा मानसून
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने अगले 5 दिनों तक राज्य के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है. बता दें कि अगले 5 दिनों बाद यानि 20 तारीख तक झारखंड में मानसून की दस्तक होगी. ऐसा होने से अब लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. अब तक की राज्यों में आंधी-तूफान ने दस्तक दे दी है.
इन राज्यों में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान
राज्य में सबसे अधिक तापमान गोड्डा में दर्ज किया गया है, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं बात कर जमशेदपुर की तो यहां का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया है. रांची का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया है. बोकारो 39, रामगढ़ 40, गढवा 41, धनबाद 40, दुमका 35, देवघर 37 दर्ज किया गया है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा लू को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
4+