जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : अक्सर शादी ब्याह या किसी उत्सव के माहौल में ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. मगर क्या आपने कभी अपराधी को पकड़ने के लिए ढोल नगाड़े बजाते हुए पुलिस को देखा है. कुछ ऐसा ही अनोखा नजारा जमशेदपुर से सामने आया है जहां फरार चल रहे अपराधी के घर के बाहर ढोल नगाड़े के साथ इश्तिहार चिपकाए गया. छेड़खानी और फायरिंग मामले में कई दिनों से फरार चल रहे थे. जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने ये अनोखा तरीका निकाला. ये मामला मानगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है.
30 दिनों के अंदर सिलेंडर करने की चेतावनी
मानगो थाना क्षेत्र में 2 दिसंबर 2012 को गुरुद्वारा बस्ती नदी किनारे मारपीट छेड़खानी और फायरिंग में फरार आरोपी अमर ठाकुर, कुणाल गोस्वामी, कुंवर सिंह, अनीश थापा इन चारों के घर पर पुलिस ढोल नगाड़ा बजाते हुए इश्तिहार चिपकाया और 30 दिनों के अंदर सिलेंडर करने की चेतावनी भी दी. अगर इसके बाद भी इन्होंने सरेन्डर नहीं किया तो पुलिस इनके घर की कुर्की करेगी.
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नया तरीका
इन दिनों शहर के फरार चल रहे अपराधियों के घर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस इसी प्रकार ढोल नगाड़ों के साथ पहुंच कर इस्तेहार चिपका रही है. ताकि बस्ती के लोगों को भी जानकारी हो कि पुलिस अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नया तरीका का इस्तेमाल कर रही है. इसके बाद भी अपराधी सरेंडर नही करेंगे तो कोर्ट से आदेश लेकर अपराधियों के घरों की कुर्की जुप्ति की जाएगी. पुलिस का ये अनोखा तरीका काफी चर्चा में है.
4+