टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-मणिपुर में कुछ वक्त के लिए हालात थमते हैं, इसके बाद फिर बिगड़ जाते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के एक दिन बाद उग्रवादियों ने शुक्रवार को बम और हथियारों से हमले किया, जिसमें 15 लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, भारतीय सेना ने बताया कि मणिपुर में सेना, असम राइफल्स, सीएपीएफ और पुलिस लगातार शांति बहाली की दिशा में काम कर रही है.
दो गांवों में भड़की हिंसा
इंफाल पश्चिम जिले के दो गांवों में शुक्रवार रात बम और हथियारों से लैस संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने हमला किया. अधिकारियों के मुताबिक फयेंग और कांगचुप चिंगखोंग गांव में तैनात राज्य पुलिस और मणिपुर राइफल्स के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों तरफ से मुठभेड़ छिड़ गई, जो चार घंटे से अधिक वक्त तक चली. बाद में उग्रवादी पास की पहाड़ियों की तरफ भाग गए.
गौरतलब है कि मणिपुर में एक महीने पहले भड़की हिंसा में कम से कम 98 लोगों की जान जा चुकी है और 310 लोग घायल हो गये हैं.
4+