दुमका(DUMKA):झामुमो छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाली सीता सोरेन को बीजेपी द्वारा दुमका लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सीता सोरेन दुमका पहुंच चुकी है. दुमका के बाबूपाडा स्थित बीजेपी के लोकसभा चुनाव कार्यालय में उन्होंने मीडिया से बात की. मीडिया के तमाम सवालों का उन्होंने बेबाकी से जबाब दिया.राजनीति के साथ साथ पारिवारिक मुद्दों पर भी उन्होंने खुल कर बातें की.वहीं झामुमो द्वारा शिकारीपाड़ा विधायक नलीन सोरेन को दुमका लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीता ने कहा कि नलीन सोरेन हमारे चाचा हैं, उनसे मिलकर जीत का आशीर्वाद लूंगी.सीता से जब पूछा गया कि गुरुजी का आशीर्वाद मिला तो उन्होंने कहा कि गुरुजी का आशीर्वाद हमेशा मिलते रहा है. सीता का कहना है कि वर्तमान समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा में गुरुजी का कुछ भी नहीं चलता है, यदि उनका चलता तो घर से बाहर नहीं निकलना पड़ता.
पढ़ें देवर हेमंत सोरेन के जेल जाने पर क्या बोली सीता सोरेन
वहीं जब सीता से पूछा गया कि उनके देवर जेल में हैं, ये उनके लिए खुशी की बात है या गम की तो उन्होंने कहा कि बात खुशी या गम की नहीं बल्कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा.मीडिया के समक्ष सीता सोरेन ने अपने पति स्व. दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि झामुमो में रहते कई बार इस मांग को रखा लेकिन मांग को अनसुना कर दिया गया.मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने झामुमो पर कई आरोप लगाए, कहा कि झामुमो के तमाम नेता और कार्यकर्ता मिलकर झारखंड को लूट रहे हैं.राज्य की चिंता किसी को नहीं है.
झारखंड के क14 सीटों पर खिलेगा कमल-सीता सोरेन
बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई.पीएम ने जीत का आशीर्वाद देने के साथ साथ अन्य प्रत्याशियों को जिताने का टास्क भी दिया. सीता सोरेन का दावा है कि झारखंड की जनता बीजेपी के साथ है. राज्य के सभी 14 सीट पर कमल खिलेगा.सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में जरूरत है विकास की और विकास पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है.इसलिए उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+