Jharkhand Weather Forecast: आज भी झारखंड में कहर बरपायेगा हीट वेव, येलो अलर्ट जारी, पढ़ें किन जिलों को दी गई विशेष चेतावनी   

झारखंड में इन दिनों गर्मी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है,जिससे लोगों का हाल बेहाल होता जा रहा है, कड़क धूप और हीटवेव की दोहरी मार झेलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है, अप्रैल की शुरुआत में ही जिल तरीके से अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, उससे लग रहा है कि इस साल गर्मी किस तरह अपना ताड़व करेगा. वहीं दोपहर के समय झारखंड में  लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए हजार बार सोचना पड़ रहा है.  

Jharkhand Weather Forecast: आज भी झारखंड में कहर बरपायेगा हीट वेव, येलो अलर्ट जारी, पढ़ें किन जिलों को दी गई विशेष चेतावनी